Gwalior- केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने इटालियन गार्डन मार्ग पर लगाई झाड़ू
Gwalior- स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ें के समापन दिवस गाँधी जयंती पर केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इटालियन गार्डन मार्ग पर झाड़ू लगाकर शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस अवसर पर उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, नगर निगम सभापति मनोज सिंह तोमर, नगर निगम परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरिपाल एवं पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने भी झाड़ू लगाकर इटालियन गार्डन मार्ग पर साफ-सफाई की।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित हुए इस कार्यक्रम में नगर निगम के उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के समापन दिवस गाँधी जयंती 2 अक्टूबर के पावन अवसर पर जिले के गाँव-गाँव व कस्बे-कस्बे में स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम हुए। साथ ही जिले की सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता पर केन्द्रित विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन हुआ। ग्राम सभाओं में टीवी स्क्रीन के माध्यम से ग्रामवासियों ने सीधे प्रसारण के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उदबोधन भी सुना। इन ग्राम सभाओं में ग्रामवासियों ने अपने गाँव को साफ-सुथरा बनाने का संकल्प लिया। साथ ही गाँव की स्वच्छता रणनीति पर भी विचार मंथन किया। ग्राम सभाओं में खासतौर पर 75 साल से ऊपर के बुजुर्गों ने अपने जीवन के अनुभव साझा किए। हर घर जल, ओडीएफ प्लस मॉडल, अमृत सरोवर, ग्राम गौरव दिवस एवं राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार इत्यादि विषयों पर भी चर्चा हुई। जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत मुख्यालय पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए ।