Trending

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान पर भड़की अमिताभ की नातिन, कह दी ये बड़ी बात

नई दिल्ली। उत्तराखंड की सत्ता संभालते ही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत एक बायान इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दरसअल मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हाल ही में फटे जींस को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है। बीते मंगलवार को बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक कार्यशाला का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम रावत ने महिलाओं के कपड़ों को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया कि बड़ा बवाल खड़ा होता दिखा। उनकी नजरों में महिलाओं का फटी जींस पहनना संस्कार नहीं है।

बॉलीवुड के महानयक अमिताभ बच्चन की नातिन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है- हमारे कपड़ों को बदलने से पहले अपनी मानसिकता बदलिए। यहां पर सिर्फ यही बात हैरान करने वाली है कि समाज को कैसा संदेश दिया जा रहा है। अब नव्या का गुस्सा इतना ज्यादा था कि उन्होंने उस पोस्ट के बाद अपनी एक फटी जींस में फोटो भी शेयर कर दी। उस फोटो को शेयर करते हुए नव्या ने लिखा- मैं अपनी फटी जींस पहनूंगी, बहुत गर्व से पहनूंगी…शुक्रिया। अमिताभ की पोती का ये अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जिस तरह का सीएम रावत की तरफ से बयान आया है, उस वजह से नव्या को कई लोगों का समर्थन हासिल होता भी दिख रहा है। सभी इस बयान की जमकर आलोचना कर रहे हैं और महिलाओं को लेकर जाहिर की इस सोच को शर्मनाक बता रहे हैं। वैसे इससे पहले भी अमिताभ की नातिन ने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी है। वे सोशल मीडिया पर सिर्फ अपनी तस्वीरें शेयर करने के लिए सक्रिय नहीं होती हैं, कई बार वे इस प्लेटफॉर्म पर अपने विचार भी रखती दिख जाती हैं।
उत्तराखंड के सीएम का ‘फटी जींस’ वाला बयान

सीएम ने बयान में कहा था- आजकल महिलाएं फटी जीन्स पहनकर चल रही हैं, क्या ये सब सही है…ये कैसे संस्कार हैं। बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं, ये अभिभावकों पर निर्भर करता है। वहीं सीएम ने उस बयान के साथ ही कुछ महिलाओं पर पश्चिमी सोच से ज्यादा प्रभावित होने वाला बयान भी दे दिया।

Related Articles

Back to top button