Trending

दरोगा ने बिल्डर को धमकी, कहा- ‘थाने आओ नहीं तो खाल उधेड़ कर घर पर JCB चलवा दूंगा’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कथित रूप से एक दारोगा की ओर से एक बिल्डर को धमकी दिए जाने का ऑडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल ऑडियो में दारोगा कहते सुने जा रहे हैं कि खाल उधेड़ कर मकान पर जेसीबी चलवा दूंगा। वायरल ऑडियो का संज्ञान लेकर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। मामला आशियाना थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक थाना आशियाना सुरेंद्रनगर की रहने वाली प्रियंका यादव ने एक बिल्डर बीएम तिवारी के खिलाफ फ्लैट देने के नाम पर आठ लाख रुपये की ठगी करने का केस दर्ज कराया था। शिकायत के मुताबिक आठ लाख रुपये की यह रकम प्रियंका ने बीएम तिवारी की कंपनी ऑल आज इन्फ्रावेंचर एलपी के नाम चेक से भुगतान किया था। केस दर्ज करने के बाद दारोगा सदरुद्दीन खान इसकी विवेचना कर रहे थे।

दारोगा सदरूद्दीन ने विवेचना के लिए बिल्डर को बुलाया भी था। हालांकि, इसी बीच दारोगा और बिल्डर का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें दारोगा सदरुद्दीन खान को बिल्डर से कहते सुना जा रहा है कि घर पर जेसीबी चलवा देंगे। कथित रूप से दारोगा और बिल्डर का यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने इसका संज्ञान लेते हुए सदरुद्दीन खान को लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच के भी आदेश दे दिए हैं।

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने इस संबंध में कहा कि बीएम तिवारी के खिलाफ कई थानों में ठगी के मुकदमे दर्ज हैं। तिवारी ने महिला को भी प्लाट देने का झांसा दिया था। उन्होंने कहा कि इस मामले में दारोगा को कोर्ट ने तलब किया था और कहा था कि विवेचना पूरी कर जल्दी से चार्ज शीट लगाएं। उन्होंने कहा कि इसलिए दारोगा ने बिल्डर को बुलाया था। वह आ नहीं रहा था। इसी दौरान ऑडियो भी वायरल हुआ। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि दारोगा को लाइन हाजिर कर मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button