Prayagraj- योगीराज में भ्रष्टाचार की हद पार कर रहा मानिकपुर उप स्वास्थ्य केंद्र
Prayagraj- जनपद के मानिकपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए आने वाली प्रत्येक महिलाओं को ग्लूकोज का बाटल लगाकर एक हजार रुपए से लेकर दो हजार रुपए तक की अवैध वसूली नर्स द्वारा किया जाता है। अवैध वसूली की रकम न देने वाली महिलाओं को प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिए जाने का भय दिखाया जाता है। प्राइवेट हॉस्पिटल जाने से बचने के लिए महिलाओं के परिजन नर्स की बात चुपचाप मान लेते हैं। मानिकपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक महिला प्रसव के लिए आती हैं। मानिकपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में बिना भय के अवैध वसूली का खेल लंबे समय से चला आ रहा है। अवैध वसूली की रकम में नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी शामिल हैं इस बात की चर्चा चारो तरफ हो रही है, जिसके चलते अवैध वसूली के खेल को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा रोक लगाने तक की कोशिश नही हुई। मानिकपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन बीस हजार रुपए से अधिक की अवैध वसूली की जाती है। अवैध वसूली की रकम किन – किन अधिकारियों तक पहुंचाई जाती है जांच के बाद खुलासा होना तय है। मानिकपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में तैनात नर्स के कारनामें की सूक्ष्म जांच स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारी करा लें तो मानिकपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार उजागर होगा लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि मानिकपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में हो रहे भ्रष्टाचार की रकम में नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारी शामिल हैं तो मानिकपुर उपस्वास्थ्य केंद्र में हो रहे भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच भी होना टेढ़ी खीर के बराबर होगा।