Unnao- जिसकी जैसी भावना भगवान उसी में दर्शन देते: देवकी नंदन ठाकुर महाराज विषयों से वैराग्य नहीं होता:देवकी नंदन ठाकुर महाराज

Unnao- शहर के रामलीला मैदान में श्री राधा कृष्ण शांति सेवा संस्थान की ओर से आयोजित श्रीराम कथा के चौथे दिन हिंदू हृदय सम्राट सुप्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने कहा अपने सम्मान के लिए हमेशा लड़ना चाहिए जब आप जिंदा हो सबसे महत्वपूर्ण है जवाब देना और कभी भी अधर्मी लोगो का साथ नहीं देना चाहिए और कहा कि जहां धर्म है वहा सत्य है और अभिमान व्यक्ति के पतन का कारण बनता है। जब तक अभिमान नहीं चला जाएगा तब तक हम लोग बहुमत प्राप्त नहीं कर सकते है । देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने कहा की अगर सभी सनातन 16 नवंबर को दिल्ली में होने वाले सनातन धर्म यात्रा में एकत्रित हो जाए तो सनातन बोर्ड के बनने में देरी नहीं होगी। जब देश में वक्फ बोर्ड बन सकता है तो सनातन बोर्ड क्यों नहीं बन सकता है आज दिल्ली में भूमि पूजन हो चुका है बस आप सभी लोग 16 नवंबर को दिल्ली में होने वाले सनातन धर्म यात्रा में अवश्य पहुंचे और अपने धर्म के लिए एक दिन अवश्य निकाले और दिल्ली जरूर पहुंचे। जिन्हें धर्म से लगाव है उनके लिए दिल्ली दूर नहीं और जिनको धर्म से लगाव नहीं है उनके लिए दिल्ली दूर है।

Unnao- also read- Film Game Changer Teaser Release: ग्लोबल स्टार राम चरण की फ़िल्म गेम चेंजर का टीज़र रिलीज

देवकी नंदन ठाकुर महाराज ने कहा कि महाराज मनु इस पृथ्वी के पहले मानव है। इनका जन्म ब्रह्म जी से उत्पन्न हुआ है। सच्चा सत्संग वही जो भगवान की तरफ ले जाए और कहा कि विषयों से वैराग्य नहीं होता। देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने जैसे ही सांसों की माला भजन गाना समस्त भक्तगण झूमने लगे। जब तक बुद्धि शुद्ध नहीं होगी तब तक वैराग्य नहीं मिलेगा इसलिए बुद्धि का शुद्ध होना जरूरी है और कहा कि हर घर में राम ,लक्ष्मण , भरत , शत्रुघ्न होना चाहिए।जब तक भारत सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून न ले आए तब संतान उत्पन्न करना चाहिए ईश्वर उनको खाने को देगा और सनातन धर्म की रक्षा के लिए यह महत्वपूर्ण है।
राम कथा के दौरान सदर विधायक पंकज गुप्ता पुरवा हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष विमल द्विवेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार कार्यक्रम आयोजक एवं समाजसेवी अंशु गुप्ता , बिछिया , ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता, जसमीत अरोड़ा, प्रखर गुप्ता, एडवोकेट रामबोध शुक्ला , हास्य कलाकार राजीव निगम मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button