Trending

”भूल भुलैया 2” का फर्स्ट लुक आउट! इस अंदाज में नजर आए कार्तिक आर्यन

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और युवा दिलों की धड़कन कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ”भूल भुलैया 2” का पहला लुक आउट हो गया है। बता दें कि कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। उनकी फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। उन्होंने रंगीन कुर्ता और सफेद पजामा पहना हुआ है और ऊपर से कलरफुल जैकेट कैरी किया है।

उन्होंने लाल रंग की राजस्थानी स्टाइल में पगड़ी बांधी है और काले रंग का चश्मा भी लगा रखा है। फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ से कार्तिक आर्यन का यह फर्स्ट लुक है।
इसके पहले कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की थी। इसमें वह दो लोगों के साथ नजर आ रहे थे। उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा था, “कुछ बड़ा करने की ट्रेनिंग कर रहा हूं।”

गौरतलब है कि अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा तब्बू भी महत्वपूर्ण भूमिका में है। यह फिल्म नवंबर में रिलीज होगी। ‘भूल भुलैया 2’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलैया’ की अगली कड़ी है।

Related Articles

Back to top button