Uttarakhand: बांग्लादेश के खिलाफ राष्ट्रीय व्यापार मंडल का हुंकार, उठेगी एकजुट आवाज  

Uttarakhand: राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने बांग्ला देश मे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर 10 दिसंबर को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। शनिवार को हुई राष्ट्रीय व्यापार मंडल की बैठक में मानवाधिकार मंच ने ऋषिकुल में होने वाले विशाल प्रदर्शन और बांग्लादेश के पुतला दहन में व्यापारियों से शामिल होने का आह्वान किया है।

Uttarakhand: also read- Himanchal Pradesh: शिमला में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपित चचेरा भाई गिरफ्तार

प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि आज बांग्लादेश में हिंदू समाज पर अत्याचार हो रहे हैं और बांग्लादेश सरकार व दुनिया के तमाम शांति संगठन और मंच खामोश होकर हिंदुओं पर अत्याचार हाेते देख रहे हैं। आगामी 10 दिसंबर को मानवाधिकार मंच हरिद्वार के आह्वान पर सभी को इस विरोध प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर संदेश देना है कि इस प्रकार की घटनाओं पर हिंदू समाज चुप बैठने वाला नहीं है। बैठक में भारत तलुजा, पंकज, लखन सिंह, अनुराग, पुष्पेंद्र गुप्ता, अनिल तेश्वर, विशाल माथुर,अरविंद कुमार, विजय धिमान आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button