Faridabad- स्नेचिंग मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad- स्नैचिंग के मामले में अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किए है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस चौकी बस अडडा बल्लबगढ़ में तप्श वासी बाजार पारा हिंदुपारा पश्चिम बंगाल हाल अगवानपुर पलवल ने बताया कि वह पांच दिसंबर को पलवल से किसी काम के लिए रात्रि करीब 11 बजे बल्लबगढ़ बस स्टैंड पर आया था।

Faridabad- Sri nagar- ड्यूटी के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले राइफलमैन जसविंदर सिंह को सेना ने दी श्रद्धांजलि

जब सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहा था। 2 लडके आए थप्पड मारके मोबाईल फोन छिनकर ले गए है। जिस संबंध में थाना शहर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने दो आरोपियों को प्रतापगढ़ पुल सेक्टर 55 से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुलशन वासी गांव मानपुर जिला एटा उत्तर प्रदेश हाल सुभाष कॉलोनी बल्लबगढ़ तथा चांद मोहम्मद गांव दौताना मथुरा उत्तर प्रदेश हाल सुभाष कॉलोनी बल्लबगढ़ के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों से पूछताछ में मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button