Jharkhand- उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ किया डैम का निरीक्षण
Jharkhand- उपायुक्त रमेश घोलप ने शनिवार काे अधिकारियाें के साथ चतरा सदर प्रखंड क्षेत्र के चर्चित पिकनिक स्पॉट लक्ष्मणपुर भेड़ी फॉर्म का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान शौचालय की व्यवस्था पेयजल, साफ सफाई सहित अन्य की एक एक कर जानकारी ली। मौके पर उपस्थित संवेदक जिनके द्वारा पूर्व में सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार का कार्य किया गया है। उस संवेदक को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां दूसरे राज्य और जिले के लोग भी घूमने आते हैं जो भी निर्माण कार्य आपके द्वारा किया गया है और वर्तमान में उसकी स्थिति ठीक नहीं है। उसका मरम्मती एवं रंग रोगन जल्द से जल्द कराना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा शौचालय और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने इस दाैरान कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावे उपायुक्त ने लक्ष्मणपुर भेड़ी फॉर्म डैम में सेल्फी प्वाइंट भी बनाने की बात कही। निरीक्षण में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी चतरा हरिनाथ महतो सहित अन्य शामिल थे।
Jharkhand- Gaziabad- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन करेगा हिन्दू समाज