Prayagraj – महाकुंभ को लेकर रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Prayagraj – अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेलवे बोर्ड, सतीश कुमार ने शनिवार को महाकुम्भ के दृष्टिगत प्रयागराज जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ. एनसीआर महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी, मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी एवं अन्य उच्च अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे।

अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेलवे बोर्ड ने महाकुम्भ की तैयारियों के निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले यात्री आश्रय का निरीक्षण व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा और अधिकारियों से जानकारी ली। महाकुम्भ के दौरान स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश और निकास की योजना पर भी बातचीत और यात्री आश्रय के बाहर टिकट काउंटर, कलर कोडिंग और साइनेज की व्यवस्था का भी जायजा लिया।

स्टेशन पर यात्रियों को दिशावार यात्रानुसार गेट से प्रवेश लेकर गाड़ी तक भेजने की व्यवस्था, यात्रियों को टिकट काउंटर पर भेजना, यात्रियों को टिकट उपलब्ध करवाना, सही गाड़ी की जानकारी देना, भीड़ को नियंत्रित करना, यात्रियों के प्लेटफ़ॉर्म पर पहुंचने पर उन्हें सुरक्षित रूप से गाड़ी के अंदर भेजना और गाड़ी में पर्याप्त यात्री होने पर गाड़ी को प्रस्थान करवाने के लिए प्लेटफार्म से कंट्रोल टावर को सूचना भेजना और अन्य विभागों से समन्वय की कार्यप्रणाली पर भी जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने रैपिड एक्शन टीम एवं क्विक रेस्पांस टीम और फायर फाईटिंग टीम के कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी कार्यप्रणाली को परखा और बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी यूसी शुक्ला ने फायर फाईटिंग टीम के विषय में जानकारी दी। आपात स्थति से निपटने के लिए प्रयागराज जंक्शन पर सिविल लाइन की ओर फुट ओवर ब्रिज संख्या 3 के पास रैपिड एक्शन टीम ए, सिटी साइड की ओर आरपीएफ थाने के पास रैपिड एक्शन टीम बी आरपीएफ थाने के पास एक टीम उपलब्ध रहेगी। रैपिड एक्शन टीम में रेलवे के विभिन्न विभागों के 20 कर्मचारी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।

अध्यक्ष ने निरीक्षण के अगले क्रम में मेला टॉवर का निरीक्षण किया। मेला टॉवर में सिविल प्रशासन के साथ समन्वय और भीड़ नियंत्रण की कार्यप्रणाली और गाड़ियों के आगमन-प्रस्थान आदि के लिए सम्पर्क समन्वय को देखा। मेला टॉवर में 18 स्क्रीन से सुसज्जित सीसीटीवी कक्ष को भी देखा। सीसीटीवी कक्ष में प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशनों और सिविल एरिया के सीधे प्रसारण को भी देखा. कक्ष में तैनात कर्मचारियों से सीसीटीवी के विषय में जानकारी ली और बेहतर समन्वय और त्वरित कार्यप्रणाली के लिए निर्देश दिए। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने तैयारियों को देखने के बाद आवश्यक निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button