Muradabad- यूपी डांस स्पोर्टस प्रतियोगिता-2024 में प्रदेशभर के खिलाड़ियों ने दिखाया अपनी प्रतिभा का हुनर

Muradabad- दिल्ली रोड स्थित क्रिप्टन पलिक स्कूल में बुधवार को प्रदेश स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता यूपी डांस स्पोर्टस प्रतियोगिता-2024 का आयोजन उत्तर प्रदेश ऑल डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में हुआ। इस एकल डांस प्रतियोगिता में लखनऊ, मुरादाबाद, कानपुर, अमरोहा के अलावा प्रदेश के अन्य विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

फ्रीस्टाइल में विवेक, इनाया, सक्षम, अनन्या, रिशुल, पारस ने स्वर्ण पदक जीता, अरूण, श्रेया, कविश, शौर्य, वनिशा ने रजत पदक और वान्या, खुशी, अंशिका, हिमांशी ने कांस्य पदक जीता। हिप हॉप में अनिका, जयान, विराट, आकांक्षा, हिमांशी ने स्वर्ण पदक, पाखी, हिमांशीव सूर्याशी ने रजत पदक व अक्षिता, अनुशा, आएजा व वनिजा ने कांस्य पदक जीता।

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एमएल साहू ने भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी आगामी 7 व 8 जनवरी को लुधियाना में होने वाली नेशनल डांस स्पोर्टस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। क्रिप्टन पलिक स्कूल के प्रधानाचार्य सीवी जदली ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्वल की शुभकामनाएँ दीं। निर्णायक मंडल के सदस्य अर्पित जैन, अनित वैश्य, रश्मि सैनी रही।

उपप्रधानाचार्य संगीता सिंहा, रिपी सिंह, नीलू सिंहा, निश्चय वर्मा, अमित भंडारी, मनी सिंह, मुदित सक्सेना, मनोज कुमार, नृत्य अध्यापिका वंदना वर्मा, बरखा विलसन के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता संपन्न हुई। संचालन चांदनी कालरा ने किया।

Related Articles

Back to top button