MP News-मप्र में 48 घंटे बाद कड़ाके की ठंड का अलर्ट, ग्वालियर में सोमवार को स्कूल-आंगनबाड़ियों में छुट्टी घोषित

MP NEWS-पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवाओं का रुख बदलने से कहीं-कहीं बादल छाने लगे हैं। इससे रात के तापमान में कुछ बढ़ोतरी हो गई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने पर हवाओं का रुख फिर उत्तरी होने से ठंड का दूसरा दौर अगले 48 घंटे बाद शुरू होगा। प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में रविवार से यह सिस्टम एक्टिव हुआ है, जिसका असर दो दिन बाद दिखेगा। इससे पहले ग्वालियर-चंबल, उज्जैन, सागर और रीवा संभाग में कोहरे का असर देखने को मिलेगा। इधर ग्वालियर में रविवार को शीतलहर चली, जिसके चलते र्सरी से 8वीं तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में सोमवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है।

मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया कि पश्चिमी विक्षोक्ष की एक्टिविटी से उत्तर से बर्फीली हवाएं आने लगेंगी। जिनकी रफ्तार तेज होगी। ये ठंड का असर बढ़ाएंगी। दिन-रात दोनों के तापमान में गिरावट होगी। जनवरी में मावठे की बारिश भी हो सकती है। 10 जनवरी को वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर उत्तर-पश्चिमी भारत में देखने को मिल सकता है। प्रदेश में इससे बूंदाबांदी होने के आसार भी हैं।
READ ALSO-Varanasi: महाकुंभ में महाशिवरात्रि पर्व पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का कपाट रात में नहीं होगा बंद
रविवार को प्रदेश में सबसे कम चार डिग्री सेल्सियस तापमान मंडला में रिकार्ड हुआ। मंडला में शीतलहर का प्रभाव रहा। हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारा 4.6 डिग्री सेल्सियस पर रहा। भिंड, मुरैना एवं ग्वालियर में घना कोहरा रहा। लगातार तीसरे दिन ग्वालियर एयरपोर्ट पर सुबह के समय दृश्यता शून्य पर पहुंच गई थी। खजुराहो एवं रीवा एयरपोर्ट पर दृश्यता 50 मीटर रही। इसके साथ ही प्रदेश के 17 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। रविवार को सीधी, सतना, रीवा एवं खजुराहो में शीतल दिन रहा।

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में हवाओं के साथ नमी आने के कारण प्रदेश में अधिकतर जिलों में बादल छाने लगे हैं। इस वजह से रविवार को अधिकतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को न्यूनतम के अलावा अधिकतम तापमान में भी कुछ बढ़ोतरी होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने और हवाओं का रुख उत्तरी होने पर सात जनवरी से रात के तापमान में फिर गिरावट होने लगेगी।

ग्वालियर में स्कूली बच्चों के लिये 6 जनवरी को अवकाश, 7 से 31 जनवरी तक 10 बजे से 3 बजे तक निर्धारित

इधर ग्वालियर जिले में शीत लहर एवं कोहरे से बढ़ी सर्दी को ध्यान में रखकर जिले में केजी- नर्सरी से लेकर आठवी कक्षा तक के स्कूली बच्चों के लिए 6 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। साथ ही 7 से 31 जनवरी तक के लिए स्कूलों का समय प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर रुचिका चौहान ने रविवार को आदेश जारी किया है।

सर्दी की वजह से 6 जनवरी को सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी बच्चों के लिए छुट्टी

वहीं, अत्यधिक सर्दी को ध्यान में रखकर ग्वालियर जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में भी 6 जनवरी को बच्चों के लिए अवकाश रखा गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास धीरेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में केवल बच्चों के लिए छुट्टी रहेगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आंगनवाड़ी की अन्य गतिविधियां यथावत संचालित करेंगी। विभागीय परियोजना अधिकारी व समस्त पर्यवेक्षकों से इन निर्देशों का पालन कराने के लिए कहा गया है।

Related Articles

Back to top button