Trending

योगी सरकार के 4 साल के जश्न पर अखिलेश ने कसा तंज, कहा- ‘सिर्फ नेम प्लेट बदलते रहे’

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार ने सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान जो विकास के कार्य शुरू हुए थे उसे ही आगे से जा रहे हैं।

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने अपने घोषणा पत्र को गीता की तरह पवित्र बताया था। लेकिन जमीन पर कोई विकास कार्य नजर नहीं आ रहा है। अगर देखा जाए तो यूपी की योगी सरकार ने उन्हीं विकास कार्यों को आगे बढ़ाया है, जिसे समाजवादी पार्टी की सरकार ने शुरू किया था।

योगी सरकार ने शिलान्यास का शिलान्यास किया है। उद्घाटन का उद्घाटन किया है। लेकिन यूपी सरकार चार साल का जश्न मना रही है। भाजपा सरकार की उपलब्धि ये है कि जिन पट्टियों पर नाम लिखे जाते हैं वो सिर्फ उसे ही बदल रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि चार साल के कार्यकाल में किसानों के खिलाफ, कृषि विरोधी तीन कानून आ गए हैं। चार साल में युवाओं को कितना रोजगार मिला है, कितनी नौकरियां मिली है ये जवाब सरकार को देना चाहिए।

अखिलेश यादव ने कहा कि चार साल के कार्यकाल में किसानों के खिलाफ, कृषि विरोधी तीन कानून आ गए हैं। चार साल में युवाओं को कितना रोजगार मिला है, कितनी नौकरियां मिली है ये जवाब सरकार को देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button