Raipur: समुदाय विशेष को लेकर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में भाजपा नेत्री प्रतिभा सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Raipur: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की बगीचा पुलिस ने भाजपा नेत्री प्रतिभा सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। बीते सात जनवरी को भाजपा नेत्री ने कथित तौर पर एक समुदाय विशेष को लेकर भड़काऊ भाषण दिया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। इस भाषण को लेकर उनके खिलाफ शिकायत मिली थी, जिस पर बगीचा की पुलिस ने रविवार शाम प्रतिभा सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 196 (1-ख), 299, 302 के तहत मामला दर्ज किया है।

बगीचा थाने से साेमवार काे जारी विज्ञप्ति के अनुसार जशपुर जिले के ग्राम बगीचा में तीन जनवरी को दुर्गा मंदिर में लाउडस्पीकर पर हो रहे भजन को कांग्रेस नेता नासिर अली नामक एक स्थानीय कार्यकर्त्ता ने बंद कराया था। जिसके बाद विरोध स्वरुप सात जनवरी को सनातन हिन्दू समाज के बैनर तले संगठन ने हजारों की संख्या में पहुंच कर रैली और आमसभा आयोजित की थी और मामले की जांच की मांग की थी।

पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि इसी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री ने समुदाय विशेष को लेकर एक भड़काऊ भाषण दे डाला। उन्होंने अपने भाषण में जशपुर के एक मोहल्ले को मिनी पाकिस्तान कहा था। इस भाषण को लेकर जशपुर के सरवर अली (उम्र 42 वर्ष) ने उनके खिलाफ बगीचा में लिखित शिकायत दी थी, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। यह भी कि बताया गया है कि सात जनवरी को आयोजित उक्त रैली और आमसभा के लिए प्रशासन की अनुमति भी नहीं ली गई थी।

Raipur: also read- AAP released a song on Lohri: लोहड़ी पर ‘‘आआपा’’ ने ‘दिल्ली दा पुत्त केजरीवाल’ नाम से जारी किया गीत

अब शिकायत मिलने पर पुलिस ने भाजपा नेत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में ग्राम कुरकुंगा थाना नारायणपुर जिला जशपुर निवासी 42 वर्षीय सरवर अली ने रविवार 12 जनवरी को बगीचा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Related Articles

Back to top button