Trending

अब इस पूर्व क्रिकेटर को हुआ कोरोना, सचिन- यूसुफ के साथ इस सीरीज में लिया था भाग

नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान के बाद अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुब्रमण्यम बद्रीनाथ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि इन सभी पूर्व खिलाड़ियों ने अभी हाल ही में वर्ल्ड रोड सेफ्टी टी20 सीरीज में भाग लिया था। बद्रीनाथ ने खुद कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। फिलहाल वह घर पर ही क्वारंटीन हैं।

गौरतलब है कि वर्ल्ड रोड सेफ्टी टी20 सीरीज में इंडिया लीजेंड्स टीम से अब तक तीन खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि आगे और भी खिलाड़ी जांच में पॉजिटिव पाए जा सकते हैं। बद्रीनाथ से पहले पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान भी कोविड-19 पॉजिटिव आये थे।

बद्रीनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘मैं सभी जरूरी एहतियात बरत रहा था और नियमित रूप से टेस्ट करवा रहा था। फिर भी मैं कोविड-19 पॉजिटिव आया और मुझे कुछ हल्के लक्षण हैं। मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन करूंगा और घर पर ही सभी से अलग रह रहा हूं और अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार काम कर रहा हूं।’’

ऐसा रहा बद्रीनाथ का इंटरनेशनल करियर

बता दें कि बद्रीनाथ ने 2018 में क्रिकेट के साभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. बद्रीनाथ ने भारत के लिए दो टेस्ट, सात वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। टेस्ट में उनके नाम 68 रन, वनडे में 79 रन और टी20 इंटरनेशनल में 43 रन हैं।

Related Articles

Back to top button