Trending

नंदीग्राम की सड़कों ममता दीदी ने कड़ी धूप में किया रोड शो, समर्थकों का उमड़ा जनसैलब

कोलकाता। पश्चिम बंगाल चुनाव की सबसे चर्चित सीट नंदीग्राम पर सभी की नजर है। इस विधानसभा सीट से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और भाजपा की तरफ से शुभेंदु अधिकारी मैदान में हैं। शुभेंदु अधिकारी यहां से ममता बनर्जी को हराने का दावा कर चुके हैं, तो वहीं ममता बनर्जी भी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में उतरी हुई हैं। इस बीच आज नंदीग्राम में ममता रोड शो कर रही हैं।

ममता दीदी का यह रोड शो 8 कि​मी का प्रस्तावित है, जो खुरीदारम मोड़ से शुरू होकर ठाकुर चौक तक जाना है। हालांकि, रोड शो के दौरान ही ममता ने अपना रूट बदल दिया है। ममता तय रूट को छोड़ते हुए गांवों की तरफ भी मुड़ गई हैं।

दोपहर करीब 1.30 बजे ममता बनर्जी की ठाकुर चौक पर एक जनसभा है। इस जनसभा को संबोधित करने के बाद वे 2 बजे बोयल द्वितीय में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगी और 3.30 पर नंदीग्राम के अहमदाबाद हाई स्कूल मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगी।

तेज धूप में रोड शो- ममता बनर्जी ये रोड शो तेज धूप के बीच कर रही हैं और वो व्हील चेयर पर हैं। पिछली बार जब वो नंदीग्राम से अपना नामांकन करने पहुंचीं थीं तब उन्हें कार में चढ़ते वक्त चोट लग गई थी, तब से ममता व्हीलचेयर पर हैं। आज जब वो रोड शो के लिए सड़क पर उतरीं तो तेज धूप से बचने के लिए सिर पर सफेद कपड़ा रखे नजर आईं।

Related Articles

Back to top button