Trending

पाक पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, कहा- पाक चाहता है शांति और सहयोगपूर्ण रिश्ता

नई दिल्ली। पाकिस्तान नेशनल डे के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लिखे गए पत्र का जवाब में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी चट्ठी लिखकर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस चिट्ठी में इमरान खान ने पीएम मोदी को उनकी तरफ से लिखे गए पत्र के लिए धन्यवाद देते हुए कहा पाकिस्तान की जनता भी भारत समेत सभी पड़ोसी देशों के साथ शांति और सहयोगपूर्ण रिश्ता चाहती है।

इमरान खान ने अपने पत्र में लिखा- हमें यह विश्वास है कि दक्षिण एशिया में लंबे वक्त तक शांति और स्थायित्व भारत-पाकिस्तान के बीच संभी मुद्दों को सुलझाए जाना खासकर जम्मू कश्मीर विवाद पर निर्भर करता है। साकारात्मक और नतीजापूर्ण बातचीत के लिए सौहार्द वातावरण का बनाया जाना जरूरी है। उन्होंने इसमें आगे कहा कि वे कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई को लेकर भारतीय जनता को शुभकामनाएं देना चाहते हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से पत्र लिखे जाने से दो दिन पहले ही मोदी ने कोविड पाजिटिव पाए गए इमरान खान को ट्वीट करके जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं भी दी थीं। ऐसे वक्त पर नेशनल डे के उपलक्ष पर प्रधानमंत्री मोदी के इमरान खान को भेजे पत्र को काफी अहम माना जा रहा था, जब भारत और पाकिस्तान नए सिरे से एक दूसरे के साथ संबंधों को सुधारने के लिए कदम उठा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button