हरिद्वार महाकुंभ 2021: बस डायल करें 1902 महाकुंभ से जुड़ी हर जानकारी मिलेगी यहां
हरिद्वार। महाकुंभ 2021 को लेकर आप कोई भी जानकारी चाहते हैं तो आपको बस एक नंबर पर 1902 डायल करना होगा। इस नम्बर में देश के किसी भी हिस्से से बात कर सकते हैं। यह नम्बर पूर्णतः निःशुल्क है और श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए 24 घंटे यह हेल्पलाइन नंबर संचालित हो रहा है।
गौरतलब है कि मंगलवार को कुम्भ मेला हेल्पलाइन नम्बर 1902 का विधिवत शुभारंभ किया गया। कुम्भ मेला हेल्पलाइन नम्बर के माध्यम से देश-प्रदेश के लोग कुम्भ मेला व्यवस्थाओं से सम्बंधित जानकारियां एक ही जगह से प्राप्त कर सकेंगे।
इस हेल्पलाइन नम्बर पर पुलिस के दो उपनिरीक्षक और 12 कॉन्स्टेबल दिन -रात की पारी में तैनात रहेंगे। श्रद्धालुओं को राउंड द क्लॉक 24 घण्टे कुम्भ से सम्बंधित आवश्यक जानकारियां देंगे।
हेल्पलाइन नम्बर 1902 के जरिए आपको यह जानकारी मिल सकेगी-
➡ रुट प्लान, रुट डाइवर्जन
➡ वाहन पार्किंग
➡ घाटों की जानकारी
➡ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
➡ कोविड गाइडलाइंस और एसओपी
➡ उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएं