Mahakumbh Nagar- डॉ राधा गिरि को जूना अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया

Mahakumbh Nagar-  गीता मनीषी डॉ राधा गिरि महाराज को जूना अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया है। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज के मार्गनिर्देशन में हुए समारोह में उन्हें महामंडलेश्वर बनाया गया। जूना अखाड़ा पीठाघीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने उनका अभिषेक कर उनको विधिवत रूप से महामंडलेश्वर बनाया।

श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज, मेला प्रभारी श्रीमहंत मोहन भारती महाराज, श्रीमहंत विद्यानंद गिरि पटियाला, सचिव श्रीमहंत गणपत गिरि महाराज, सचिव ओम भारती समेत सैकडों संतों की मौजूदगी में डॉ राधा गिरि महाराज को आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने विधिवत रूप से महामंडलेश्वर घोषित किया।

Mahakumbh Nagar- Mahakumbh- गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य शिविर में पहुंचे असम के विधायक विजय मालाकर, लिया आशीर्वाद

श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि डॉ राधा गिरि महाराज ब्रहमलीन श्रीमहंत विनोद गिरि महाराज की शिष्या हैं और उनके हरिद्वार में श्री अमीर गिरि धाम व रोहतक में श्री भगवत धाम के नाम से आश्रम हैं। आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवेशानंद गिरि महाराज व श्रीमहंत हरि गिरि महाराज ने कहा कि डॉ राधा गिरि महाराज पहले से ही सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार कर रही हैं। उनके महामंडलेवर बनने से यह कार्य और अधिक तेजी से होगा।

Related Articles

Back to top button