Trending
उत्तराखंड में नहीं लगेगा लॉकडाउन, नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना, दर्ज होंगे मुकदमे
देहरादून। कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते रफ्तार को देखते हुए उत्तराखंड तीरथ सरकार ने साफ किया है कि प्रदेश में किसी तरह का लॉकडाउन नहीं किया जाएंगा। दरसअल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर अफवाह फैलने लगी थी। जिस पर सरकार ने अपना बयान जारी करते हुए इसे खारिज कर दिया।
लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सूबे की तीरथ सरकार ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा, कोविड-19 की रोकथाम को लेकर जारी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना के साथ-साथ मुकदमें भी दर्ज किए जाएंगे।
पिछले तीन दिनों से राज्य के सभी 13 जिलों में कोरोना संक्रमितों के मामले आ रहे हैं। इससे सरकार चिंतित है। बढ़ते मामलों को देखते सरकार ने कोविड नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए शासन और प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं।