Trending

छत्तीसगढ़ नक्सली हमले पर गृहमंत्री शाह का बड़ा बयान, कहा- व्यर्थ नहीं जाएगा जवानों की शहादत

बीजपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में करीब 24 जवान शहीद हो गए जबकि 30 अन्य जवान घायल हो गए हैं। जवानों की शहादत पर गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा, जवानों ने अपना खून बहाया है उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक आंकड़ों का सवाल है तो उस बारे में मैं अभी कुछ नहीं कहना चाहता हूं क्योंकि सर्च ऑपरेशन चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस घटना की वजह से मैं अपना असम दौरा छोड़ दिल्ली लौट रहा हूं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर मुठभेड़ में 24 जवान शहीद हो गए हैं। सुरक्षा बलों ने लापता 17 जवानों के शव बरामद कर लिए हैं। 20 से ज्यादा हथियार जवानों के शव के पास से नहीं मिले हैं। नक्सली जवानों की हत्या करने के बाद हथियार लूट ले गए हैं। हमले का मास्टरमाइंड बटालियन नंबर 1 का हेड हिडमा है। माओवादियों का सबसे बड़ा बटालियन है ये। वहीं इस हमले की वजह से गृहमंत्री अमित शाह ने भी चुनावी दौरा छोड़ दिल्ली रवाना हो गए हैं।

अमित शाह ने रविवार सुबह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन कर बीजापुर में हुई नक्सली घटना के संबंध में विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री को बीजापुर में राज्य और केंद्र के सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की मैदानी स्थिति से अवगत कराया।

Related Articles

Back to top button