Bihar: फेसबुक पेज पर अश्लील पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज”
Bihar: पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर साइबर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म से महिलाओं के विरूद्ध अपमानजनक एवं अश्लील टिप्पणी व विडियो का प्रसारण करने के मामले में पुलिस ने एक युवक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी हेतु छापेमारी शुरू कर दिया है।
उक्त विडियो रजनीश सिंह नामक व्यक्ति द्धारा “भोजपुरिया रेलाई” नामक फेसबुक पेज पर प्रसारित किया गया है,जिस पर कई अश्लील विडियों का प्रसारण किया जा रहा था। साइबर पुलिस ने उक्त व्यक्ति की पहचान जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवही बाजार निवासी पन्नालाल पटेल के पुत्र रजनीश कुमार के रूप करते हुए उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दिया है।
Bihar: also read- Mumbai hit and run case: वर्ली में 85 वर्षीय व्यवसायी की हिट-एंड-रन घटना, पुलिस अधिकारी के बेटे पर आरोप
इसकी जानकारी देते एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा है,कि मोतिहारी पुलिस द्धारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म की सतत निगरानी की जा रही है। महिलाओं के विरूद्ध अपमानजनक एवं अश्लील टिप्पणी करते हुए विडियो वायरल करने वालो पर विधि सम्मत कारवाई सुनिश्चित किया जायेगा।उन्होने कहा कि ऐसे वीडियो से जनमानस में काफी क्षोभ एवं समाज में तनाव की स्थिति बनने की आशंका बनती है। सार्वजनिक रूप से अश्लील संगीत का प्रसारण करना अथवा महिलाओं व बच्चों के विरूद्ध अपमानजनक एवं अश्लील सामग्री का सोशल मीडिया पर प्रसारण करना एक दण्डनीय अपराध है।ऐसा करने वाले किसी भी हाल में बख्शे नही जायेगे।