Uttarakhand- काश! मैं भी थोड़ा समय इस जेल में काट आऊं, उत्तराखंड की इस जेल में आकर बनने लगती है कैदियों की सेहत, कमजोर से बन जाते हैं बॉडीबिल्डर, हल्द्वानी जेल में डाइट चार्ट फिक्स

Uttarakhand- उत्तराखंड में एक ऐसी जेल है जहां पर कैदियों की सेहत का अच्छे से ख्याल रखा जाता है. राज्य जेल प्रशासन इसके लिए हर महीने लाखों खर्च करता है. उत्तराखंड की हल्द्वानी जेल में बंद कैदियों में पौष्टिक और संतुलित भोजन दिया जाता है. हल्द्वानी जेल में कमजोर कैदी भी तंदुरुस्त हो जाते हैं. आंकड़ों के मुताबिक, साल में करीब 40 हजार रुपये एक बंदी पर खर्च होते हैं. हल्द्वानी जेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, इस वक्त जेल में 1156 कैदी बंद हैं. इसमें से 1110 पुरुष और 46 महिलाएं हैं. ऐसे में हर कैदी की भोजन व्यवस्था पर प्रतिदिन 110 रुपये खर्च आता है. वहीं हल्द्वानी जेल प्रशासन 1156 बंदियों पर प्रतिमाह 35 लाख रुपये से अधिक खर्च करता है. सलाखों के पीछे पहुंच रहे कुपोषित आरोपी भी जेल का खाना खाकर सेहतमंद हो रहे हैं।

Uttarakhand- Kaushambi News- डीएम एवं उनके माता-पिता द्वारा दिव्यांग छात्रा को प्रदान की गई मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

Related Articles

Back to top button