Jaunpur News-तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत

Jaunpur News-मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के राजगढ़ गांव में गुरुवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय किशोर की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार, गांव के रहने वाले अशोक कुमार बिंद का पुत्र आकेश कुमार बिंद शाम लगभग 7 बजे अपने घर से कुछ दूरी पर गया हुआ था। वहां से लौटते समय तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी और कुचल दिया।
हादसा इतना भयावह था कि आकेश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पाकर मछलीशहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read Also-Varanasi News-32 साल बाद अचानक खोई हुई मां को पाकर बच्चों का नही रहा खुशी का ठिकाना
पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि इलाके में तेज रफ्तार और लापरवाही से ट्रैक्टर चलाए जाने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, जिससे आमजन परेशान हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button