Koderma News-पत्नी ने किया मुकदमा तो पति ने खाया जहर
Koderma News-पति पर पत्नी की ओर से मुकदमा दर्ज कराने से पति ने दुखी होकर जहर खा लिया। सोमवार को कोडरमा कोर्ट में युवक ने जहर खाकर
खुदकुशी करने का प्रयास किया। इसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल कोडरमा ले गए। जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाले युवक की पहचान गिरिडीह निवासी पारस कुमार वर्मा (34) के रूप मे हुई है।
Read Also-Kolkata News-अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज का होली मिलन समारोह संपन्न
घटना को लेकर प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि मेरी पत्नी ने हम पर और मेरे परिवार वालों पर दहेज और सामान मांगने का झूठा मुकदमा कोडरमा कोर्ट मे दायर कर दिया है। इसे लेकर परस कुमार सोमवार को कोडरमा कोर्ट मे बेल के लिए आया हुआ था जहां प्रकाश कुमार वर्मा ने दुखी होकर जहर खा लिया। साथ ही उन्होंने बताया कि मेरी मां बीमार रहती है और उस पर पत्नी ने झूठा मुकदमा दर्ज करने पर और परेशान रहती है और हम भी परेशान हैं। चारो तरफ से हार गए तब जाकर जहर खा लिए।