Mau News- घोसी में शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई ईद-उल-फितर की नमाज, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

Mau News- ईद-उल-फितर की नमाज घोसी नगर समेत आसपास के इलाकों में सोमवार की सुबह पूरी अकीदत और उल्लास के साथ अदा की गई। नगर के 7 ईदगाहों और 20 मस्जिदों में हजारों नमाजियों ने एकजुट होकर खुदा के सामने सजदा किया और अमन-चैन की दुआ मांगी। इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। क्षेत्राधिकारी घोसी दिनेश दत्त मिश्रा और कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह पुलिस व पीएसी बल के साथ लगातार ईदगाहों और मस्जिदों का चक्रमण करते रहे। सुरक्षा को लेकर संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती गई। ईदगाहों और मस्जिदों में सुबह से ही रौनक दिखी। छोटे-बड़े सभी नमाजियों ने नए कपड़े पहनकर ईदगाहों का रुख किया। तकरीर के बाद इमामों ने मुल्क की खुशहाली, भाईचारे और इंसानियत के लिए दुआ कराई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। इसके बाद घरों में सिवइयों और खास पकवानों का दौर शुरू हुआ। बाजारों में भी चहल-पहल रही और बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। ईद-उल-फितर का त्योहार पूरे नगर में शांतिपूर्वक और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

Mau News- Up News- उत्तर प्रदेश शासन के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के बेमिसाल 8 साल पूर्ण गांव गांव पत्रक का किया वितरण

Related Articles

Back to top button