Up News- ईद उल-फितर की नमाज संपन्न, एक दूसरे को गले मिल कर दी मुबारकबाद, पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट
Up News- क्षेत्र में ईद उल-फितर की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में अदा की गई। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों में हजारों नमाजियों ने एकत्र होकर खुदा के आगे सिर झुकाया और अमन-चैन की दुआ मांगी। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को मनाया।
दोहरीघाट कस्बे, बेला कसैला, गोठा, रसूलपुर ,बेला कसैला बीबीपुर, बहादुरपुर मादी सहित अन्य ईदगाहों में बड़ी संख्या में नमाजी जुटे और परंपरागत तरीके से नमाज अदा की। प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मुस्तैद रहा। सभी प्रमुख ईदगाहों पर सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनी रही। अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का स्वयं निरीक्षण किया और हर गतिविधि पर नजर रखी। प्रशासन की सतर्कता और लोगों के सहयोग से ईद उल-फितर का पर्व शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ।