Uttarakhand News- बांध सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए यूजेवीएन लिमिटेड को वर्ल्ड वाटर अवार्ड

Uttarakhand News-उत्तराखंड जल विद्युत निगम (यूजेवीएन लिमिटेड) को जल संसाधन संरक्षण और प्रबंधन में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिष्ठित वाटर डाइजेस्ट वर्ल्ड वाटर अवार्ड 2024-25 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार केंद्रीय जल आयोग और विश्व बैंक की सहायता से संचालित बांध पुनर्वास एवं सुधार परियोजना के अंतर्गत बांधों और बैराजों की सुरक्षा एवं पुनर्वास में उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया।

यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने बताया कि पुरस्कार नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने यूजेवीएन लिमिटेड को बांध सुरक्षा में संस्थागत पहल के लिए उत्कृष्टता श्रेणी में प्रदान किया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में देशभर से आए विभिन्न विभागों व संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Uttarakhand News-New Delhi: आईडेंटिक्स वेब ने आईपीओ निवेशकों को किया मालामाल, जोरदार लिस्टिंग के बाद अपर सर्किट पर पहुंचा शेयर

डॉ. सिंघल ने बताया कि वर्तमान में यूजेवीएन लिमिटेड 1 हजार 4 सौ 40 से अधिक मेगावाट की जल विद्युत परियोजनाओं का संचालन कर रहा है। इनमें से अधिकांश परियोजनाओं की संरचनाएं काफी पुरानी हो चुकी थीं, जिनके पुनर्वास एवं सुरक्षा के लिए यूजेवीएन लिमिटेड लगातार कार्य करता रहा है। बांध पुनर्वास एवं सुधार परियोजना के अंतर्गत यूजेवीएन लिमिटेड ने इन संरचनाओं की जीवन अवधि बढ़ाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। निगम को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त होने पर डॉ. संदीप सिंघल ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसका श्रेय निगम की उत्कृष्ट कार्य संस्कृति एवं कर्मियों के समर्पण को दिया।

Related Articles

Back to top button