Fatehabad- बिजली चोरी का झूठा केस बनाकर जुर्माना वसूला, महिला ने समाधान शिविर में की शिकायत

Fatehabad- लघु सचिवालय के सभागार में शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त अनुराग ढालिया ने नागरिकों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों को उनके जल्द निवारण के निर्देश दिए। समाधान शिविर में कुल 17 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके निपटान के लिए बैठक में मौजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जनता की शिकायतें प्राथमिकता से सुनी जाएं और मौके पर ही समाधान प्रदान करते हुए नागरिकों को राहत दी जाए। समाधान शिविर के माध्यम से लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों से जुड़ी सेवाएं और जानकारी मिलती है। समाधान शिविर जनता की समस्याओं को हल करने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं की पहुंच को और अधिक प्रभावी बनाता है। समाधान शिविर में गांव खजूरी जाटी निवासी दीपिका रानी ने बिजली चोरी का झूठा केस बनाकर जुर्माना वसूलने, शक्ति नगर निवासी सुभाष द्वारा बिजली विभाग द्वारा गलत जुर्माना लगाने, फतेहाबाद निवासी ममता ने परिवार पहचान पत्र में तलाक हो जाने के बाद नाम न हटाने, नरेश कुमार द्वारा पीपीपी आईडी में आय कम करवााने, पीली मंदोरी निवासी सुबेरबार ने राशन कार्ड बनवाने, मनीराम एंड बर्दर ने बकाया राशि दिलवाने, भट्टूकलां निवासी ईश्वर सिंह व ब्राह्मणवाला निवासी गुरजीत ने आय कम करवाने, ग्राम पंचायत अलीका का लाल डोरे से पंचायती जमीन निकलवाने, गांव गिल्लांखेड़ा समस्त ग्राम निवासी प्लाट नंबर 56 पर नाजायज कब्जा हटवाने, कविता पत्नी पवन कुमार बीमारी के लिए आर्थिक सहायता दिलवाने, जरनैल सिंह ने प्रोपर्टी आईडी बनवाने, गांव डूल्ट निवासी गुरप्रीत डिपो होल्डर के गलत व्यवहार के खिलाफ शिकायत करने, ढाणी गोपाल निवासी प्रदीप ने लाल डोरे की जमीन अपने नाम करवाने, गांव दैयड़ निवासी राजबीर ने गांव में पीने की साफ पानी की व्यवस्था करने, गांव कुनाल निवासी ललिता ने कानूनी कार्यवाही करने, शिव कालोनी निवासी जोगेन्द्र सिंह ने क्षतिग्रस्त मकान के लिए मुआवजा बारेे शिकायत रखी गई जिनका अतिरिक्त उपायुक्त ने मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए गए।

Related Articles

Back to top button