केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, सभी स्कूल-कॉलेज अगले आदेश जारी होने तक किया बंद
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी स्कूल-कॉलेज बंद करने का आदेश जारी हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल, सभी क्लासेज़ के लिए, अगले आदेश तक के लिए बंद रहेंगे।
राजधानी में पहले ही स्कूलों को ऑफलाइन क्लासेज़ आयोजित न करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने अब अनिश्चित समय के लिए स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है जिसके तहत स्कूल प्रैक्टिकल्स के लिए भी छात्रों को स्कूल नहीं बुला सकेंगे. फैसला राज्य में बेकाबू हो रहे संक्रमण को देखते हुए लिया गया है।
दिल्ली में गुरुवार 08 अप्रैल को ही कोरोना संक्रमण के 7,437 नये मामले दर्ज किए गए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में इस समय 23,181 एक्टिव केसेज़ हैं। हालांकि, 83,000 से अधिक लोगों को दिल्ली में वैक्सीन दी जा चुकी है।