Mp News- कलेक्टर ने बनासकांठा विस्फोट प्रभावित परिवारों से मिलकर दिया हर संभव मदद का भरोसा

Mp News- कलेक्टर आदित्य सिंह ने शनिवार को हंडिया तहसील कार्यालय में बनासकांठा विस्फोट दुर्घटना के प्रभावित परिवारों से भेंट की और उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान तहसीलदार वीरेंद्र उईके एवं जनपद सीईओ बलवंत सिंह मवासे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने पीड़ित परिवारो से चर्चा कर उन्हें अब तक दी जा चुकी सहायता राशि के बारे में बताया और उन्हें एनजीटी के माध्यम से न्याय और राहत दिलाने हेतु हर संभव मदद करने के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने इन प्रभावित परिवारों के बच्चों बिट्टू और अमर की पढ़ाई की जिम्मेदारी लेते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव मदद करने के लिए भी आश्वस्त किया। साथ ही उन्हें बताया कि महिला बाल विकास की स्पॉन्सरशिप योजना के तहत इन दोनों बच्चों के पालन पोषण के लिए चार-चार हजार रुपये प्रतिमाह की मदद दिलाने की व्यवस्था भी की जा रही है।

Mp News- Latest Neemuch News- कर्नाटक के राज्यपाल गेहलोत ने हरकियाखाल बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की

बैरागढ़ विस्फोट दुर्घटना के प्रभावित परिवारों को मकान पुनर्निर्माण में मदद के लिए आश्वस्त किया

कलेक्टर आदित्य सिंह ने पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के साथ शनिवार को बैरागढ़ पटाखा फैक्ट्री दुर्घटना के प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनके क्षतिग्रस्त मकानों के पुनर्निर्माण के लिए निर्माण सामग्री सहित हर संभव मदद करने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान एसडीएम कुमार शानू देवड़िया और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने नगर पालिका के सीएमओ को निर्माण स्थल पर मलबा हटाकर साफ सफाई करवाने के कार्य में मदद करने के निर्देश दिए। उन्होने निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य प्रारंभ कर रहे सभी परिवारों के विद्युत कनेक्शन आज ही चालू करें। उन्होने एसडीएम हरदा को निर्देश दिए कि इन प्रभावित परिवारों के मकान निर्माण हेतु हर संभव मदद समय समय पर की जाए तथा निर्माण सामग्री खत्म होने पर और सामग्री उपलब्ध कराई जाए।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी पवनसुत गुप्ता को इन प्रभावित परिवारों के लिए पेयजल व्यवस्था व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। इस दौरान इन प्रभावित परिवारों के सदस्यों ने निर्माण कार्य के दौरान निर्माण सामग्री चोरी होने की आशंका प्रकट की, जिस पर पुलिस अधीक्षक चौकसे ने टीआई हरदा को मकान निर्माण स्थल पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश दिये।

Related Articles

Back to top button