अभिनेता सोनू सूद को दे देना चाहिए वैक्सीन लगाने जिम्मा: कुब्रा सैत
मुंबई। पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से जब लॉकडाउन का ऐलान किया गया था तो अभिनेता सोनू सूद ने लोगों की अलग अलग तरह से मदद की थी। वहीं लॉकडाउन में फंसे लोगों को उनके घर और गांव तक पहुंचाया था। इसके अलावा आज भी अभिनेता सोनू सूद लगातार लोगों की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया।
अब ऐसे में भारत में रोजाना कई हजार के सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन भी लगाई जा रही है। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया देख में पिछले काफी समय से चल रही है। वैक्सीनेशन को लेकर हाल ही में बॉलीवुड की एक अभिनेत्री ने एक बड़ी बात कही है। वो अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री कुब्रा सैत है। जिनका कहना है कि वैक्सीन लगाने की जिम्मेदारी अभिनेता सोनू सूद को दे देनी चाहिए। इस बात को खुद अभिनेत्री कुब्रा सैत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है।
जिसमें कु्ब्रा सैत ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि, देश को वैक्सीन लगाने का काम सोनू सूद पर छोड़ देना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में अभिनेता सोनू सूद है अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि, वो अपील करते हैं कि 25 साल और उससे ऊपर वालों को भी वैक्सीन लगाई जाए। जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं और यहां तक बच्चे भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे है। ऐसे में समय आ गया है कि अब हम 25 साल से ऊपर वालों के लिए भी व्यक्ति लगाने की घोषणा कर दें।
अभिनेता के अनुसार नौजवानों में ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर जैसे ही अभिनेता का ये पोस्ट सामने आया वैसे ही कई लोगों ने अभिनेता की बात से सहमत नजर आए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अभिनेता सोनू सूद ने भी वैक्सीन लगवाई है।