एक्टिंग के बाद सिंगिंग में हाथ आजमा रही हैं सारा अली खान
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सारा अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर नए और दिलचस्प पोस्ट शेयर करती रहती हैं, जिनको उनके फैंस से बेहद प्यार मिलता है। डांस और फनी वीडियोज के बाद सारा का सूफी अंदाज सामने आया है।
इस वीडियो में सारा पूरी कोशिश के साथ दमादम मस्त कलंदर गाती दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव सारा अली खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो बाद में उनके कई फैन क्लब ने भी साझा किया है।
वीडियो में वह एक स्टेज पर बैठी नजर आ रही हैं। उनके पीछे कलाकार बैठे हैं जो म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स बजाने के साथ गाना भी गा रहे हैं। इन कलाकारों के आगे बैठकर सारा के अंदर का भी सिंगर अचानक जाग गया और वह भी दमादम मस्त कलंदर गाने लगीं।
वीडियो में सारा के एक्सप्रेशंस इतने गजब के हैं कि हर कोई उनके इस हुनर के तारीफ कर रहा है। वीडियो में उन्होंने ग्रे हाईनेट टॉप और ब्लैक जींस पहन रखी है। वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा-असली टैलेंट यहां है… फैंस को सारा का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है।
ये वीडियो सारा की लेटेस्ट ट्रिप का है। सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान और कुछ दोस्तों के साथ वैकेशन पर हैं। उन्होंने गुलमर्ग से अपनी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।