Trending

कोरोना वैक्सीन के लिये उम्र सीमा पर विचार करे केन्द्र: मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कोरोना के वैक्सीन पर केन्द्र सरकार से फिर से विचार करने की अपील करते हुये आज कहा कि दूसरी लहर में युवा भी इसकी चपेट में आ रहे इसलिये सभी को वैक्सीन लगाने की छूट दी जानी चाहिये।

मायावती ने कोरोना बीमारी के लिये आज तीन ट्वीट किये। उन्होंने पहले ट्वीट में कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के इलाज के लिये ऑक्सीजन की कमी की भारी समस्या आ रही है।

इस कमी को देखते हुये केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि इसकी सप्लाई सुनिश्चित करने के लिये प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान दे और अगर आयात की जरूरत है तो आयात भी करे। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के लोगों से अपील है कि वो कोरोना गाइड लाइन का पालन करें और इसमें कोई भी कोताही नहीं बरतें ।

गाइडलाइन का सही से पालन कर अपनी जिम्मेवारी निभाये। उन्होंने कहा कि कोरोना का युवाओं को अपनी चपेट में लेना चिंता की बात है। कोरोना वैक्सीन पर केंद्र सरकार उम्र की सीमा पर फिर से विचार करे । यह बसपा की मांग है।

Related Articles

Back to top button