Trending

यूपी में कोरोना का कहर, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हनुमान प्रसाद मिश्र का इलाज के दौरान निधन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है। कोरोना से यूपी के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हनुमान प्रसाद मिश्र का निधन हो गया है। मिश्र लखनऊ के पीजीआई में भर्ती थे। बताया जा रहा है कि वो कैंसर से भी पीड़ित थे।

167 और लोगों की मौत, 28287 नए मरीज
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 167 और लोगों की मौत हो गई और 28287 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 167 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9997 पहुंच गई।

सबसे ज्यादा 22 मौतें राजधानी लखनऊ में
बुलेटिन के मुताबिक, सबसे ज्यादा 22 मौतें राजधानी लखनऊ में हुई हैं, इसके अलावा कानपुर नगर में 18, वाराणसी में 10 प्रयागराज और चंदौली में नौ-नौ, बांदा में छह, बहराइच, शाहजहांपुर, बलिया और गोरखपुर में पांच-पांच मेरठ तथा अयोध्या में चार-चार मरीजों की कोविड-19 से मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button