Trending

दिल्ली: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24000 नये मामले आए सामने, 249 की मौत

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान भी कोरोना वायरस के मामलों में भारी वृद्धि जारी रही और इस दौरान 24,000 से अधिक नये मामले सामने आये तथा 249 और मरीजों की मौत हुई जबकि सक्रिय मामले 8,600 से अधिक और बढ़कर 85,000 के पार पहुंच गये। दिल्ली में बुधवार को सक्रिय मामले 8,477 और बढ़कर 85,364 पहुंच गये। राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गयी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 24,638 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 9,30,179 तक पहुंच गयी है जबकि 24,600 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 8,31,928 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक रूप से बढ़ कर 89.43 फीसदी पर आ गयी। इस दौरान 249 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 12,887 पर पहुंच गया।

राजधानी में मृत्यु दर महज 1.39 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 78,768 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जाँच संख्या बढ़कर 2.72 करोड़ के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जाँच का औसत 8,67,578 है। इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ कर 19,624 पहुंच गयी है जो मंगलवार को 17,151 थी।

Related Articles

Back to top button