Trending

उत्तर प्रदेश: बीते 24 घंटों में सामने आए 38055 नए केस, अब तक 10959 लोगों की हो चुकी है मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना के 38055 नए केस सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इलाज के बाद 23,231 लोग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं. नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है.

इस समय राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,88,144 है और अब तक 10959 लोगों की मौत हो चुकी है. इतना ही नहीं अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 7,52,211 लोग ठीक भी हो चुके हैं. बता दें कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए योगी सरकार ने साप्ताहिक तालाबंदी का एलान किया था.

इसकी शुरुआत बीती रात 8 बजे से हो चुकी है. ये लॉकडाउन 26 अप्रैल सुबह सात बजे तक चलेगा. इसके अलावा पहले से चला आ रहा नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. यही नहीं, राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में नाइट कर्फ्यू को दो घंटे और बढ़ा दिया है.

Related Articles

Back to top button