Trending

कोरोना संकट: प्रियंका चोपड़ा ने वैश्विक स्तर मांगी मदद, कहा- भारत मेरा घर हैं और वहां….

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संकट ना सिर्फ लगातार गहराता जा रहा है बल्कि हजारों लोगों की हर दिन जान जा रही है. हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि देश में अब स्वास्थ्य सेवाओं की किल्लत की स्थिति बनती दिख रही है. ऐसे में अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियां मदद के लिए भी आगे आ रही हैं.

इस सबके बीच फिल्म स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनस ने लोगों से मदद के लिए आगे आने की अपील की है. प्रियंका चोपड़ा इन दिनों लंदन में हैं और वहीं से उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करके लोगों से मदद के लिए हाथ बढ़ाने की अपील की है.

वीडियो मैसेज में प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ”भारत मेरा घर है जो कोरोना से बुरी तरह जूझ रहा है.इस वक्त हर किसी की मदद की जरूरत है. भारत में रिकॉर्ड संख्या में लोगों जान जा रही है. हर जगह बीमारी है और ये बड़े पैमाने पर लगातार फैलता जा रहा है. ”

वीडियो प्रियंका चोपड़ा कर रही हैं कि ये बेहद अहम वक्त है. अस्पतालों में जगह नहीं बची है. एंबुलेंस कम पड़ रही हैं. ऑक्सीजन की किल्लत है. श्मशान घाट भर चुके हैं. भारत मेरा घर है और वहां लोगों की जान जा रही है. वैश्विक बंधुत्व के तौर पर सभी को कदम बढ़ाने चाहिए. क्योंकि जबतक सभी सुरक्षित नहीं हो जाते तबतक कोई सुरक्षित नहीं होगा. इसलिए मदद के लिए आगे आइए.

इस दौरान प्रियंका चोपड़ा ने जानकारी दी है कि वो खुद भी आर्थिक मदद के लिए कोशिशें कर रही हैं. प्रियंका ने लिखा कि निक और मैं पहले से ही मदद कर रहे हैं और हमारी कोशिश जारी है. हर कोई देख रहा है कि ये वायरस कहां तक फैल चुका है. दोनों देशों के बीच एक महासागर से कोई फर्क नहीं पड़ता.

जब तक हर कोई सुरक्षित नहीं हो जाता, तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं हो सकता है. इतने सारे लोगों की मदद करने के लिए, इतने लोगों को मदद की कोशिशों में जुटा देखना राहत देता है. इस वायरस को हराना जरूरी है. ऐसा करने के लिए हम सभी की जरूरत होगी. दिल की गहराई से, शुक्रिया…

Related Articles

Back to top button