कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने चार धाम यात्रा के प्रभावित लोगों के लिए सरकार से आर्थिक सहायता की मांग
देहरादून। कोरोना के बढ़ते प्रभाव मद्देनजर चार धाम यात्रा स्थगित कर दिये गए हैं। जिससे लाखों लोगों की आजीविका प्रभावित होगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा है कि पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्थ वाला राज्य है। यहाँ के लाखों लोगों का घर चारधाम यात्रा से चलता है। यही वजह है कि उत्तराखंड सरकार के इस निर्णय के बाद लाखों परिवारों की आजीविका पर घोर संकट उत्पन्न हो जाएगा।
ऐसे में सरकार की जम्मेदारी है कि वो इन परिवारों की जीविका सुनिश्चित करने के साथ ही उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करे। प्रीतम ने कहा कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि अति आवश्यक रिचुअल्स हैं, वो यथावत और यथा मुहूर्त किए जाएंगे। क्योंकि यह आध्यात्मिक परंपराएं हैं, जो सांकेतिक तौर पर ही सही लेकिन उनका निर्वहन करना आवश्यक है।
कांग्रेस ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए सरकार के इस फैसले को एक उचित कदम बताया है। लेकिन साथ ही कहा है कि राज्य व केंद्र सरकार चारधाम यात्रा के स्थगित होने से प्रभावित होने वाले तमाम लोगों को आर्थिक मदद मुहैया करवाए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं से करीब 5 लाख परिवारों की रोजी-रोटी चलती है। लेकिन लगातार दूसरे यात्रा सीजन बंद होने के कारण यात्रा से जुड़े होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे, डंडी-कंडी वाले, टैक्सी-मैक्सी चालक, गाइड, फोटोग्राफर आदि के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।