Trending

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: दो दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन, अब गुरुवार सुबह तक पाबंदियां

लखनऊ। कोरोना के बढ़ते संकट के बीच उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. यूपी में दो दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ गया है. यानी अब मंगलवार, बुधवार भी लॉकडाउन रहेगा जो गुरुवार सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस का प्रकोप उत्तर प्रदेश में लगातार जारी है. इसी के चलते प्रदेश सरकार ने पहले वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान किया था, लेकिन उसे सोमवार तक बढ़ा दिया था. यानी शुक्रवार शाम से मंगलवार की सुबह तक लॉकडाउन था.

लेकिन अब इसी पाबंदी को मंगलवार, बुधवार के लिए लागू कर दिया गया है. इस लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति का बेवजह बाहर निकलना बंद होगा. बाजार बंद रहेंगे, साप्ताहिक मार्केट नहीं लगेंगी. हालांकि, जरूरी क्षेत्र के लोगों को छूट रहेगी और परिवहन भी जारी रहेगा.

तमाम पाबंदियों के बाद भी यूपी में कोरोना का कहर रुक नहीं रहा है. प्रदेश में औसतन हर दिन तीस हजार से ज्यादा कोरोना के केस आ रहे हैं. बीते दिन भी 30 हजार से ज्यादा केस आए, जबकि 288 मौतें दर्ज की गई. यूपी में इस वक्त कोरोना के करीब तीन लाख एक्टिव मरीज हैं.

प्रदेश के बड़े शहरों में इस वक्त ऑक्सीजन, बेड्स की किल्लत है. लखनऊ, मेरठ, कानपुर, वाराणसी, नोएडा, गाजियाबाद में लोगों को बेड नहीं मिल रहा है, वहीं ऑक्सीजन के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है.

Related Articles

Back to top button