Trending

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देहरादून पुलिस की एक अच्छी पहल, शुरू की एम्बुलेंस सेवा

देहरादून। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच दून पुलिस ने एंबुलेंस सेवा शुरू की है। इस उपयोग आपात स्थिति में किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया। पुलिस लाइन में स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम में पुलिस हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। जहां लोग कॉल कर स्वयं या अपने किसी परिचित के कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती कराने का अनुरोध कर रहे हैं।

वर्तमान में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जा रही है, जब संक्रमित व्यक्तियों को ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पा रही है। ऐसी परिस्थितियों में कई बार गंभीर रूप से बीमार मरीजों के साथ किसी प्रकार की अनहोनी होने का डर बना रहता है।

इसे देखते हुए एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने पहल की। उन्होंने पुलिस लाइन में उपलब्ध वाहनों में एक वाहन को मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए तैनात किया है। उन्होंने बताया कि इस वाहन का उपयोग पुलिस से सहायता मांगने वाले मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने व कोरोना से संक्रमित किसी मरीज की घर में मृत्यु होने पर शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने को किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button