जसप्रीत बुमराह को रोमांटिक अंदाज में पत्नी संजना गणेशन ने किया, तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल
नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंस्टाग्राम पर अपनी वाइफ और टीवी एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में संजना अपने पति बुमराह को किस कर रहीं हैं.
दरअसल, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ अपनी एक रोमांटिक फोटो को शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. बुमराह की वाइफ संजना का आज यानी 6 मई 2021 को 30वां जन्मदिन है.
बुमराह ने शेयर किया रोमांटिक फोटो
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘उस इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जो मेरा दिल रोज चुराती है. तुम मेरी हो, मैं तुमसे प्यार करता हूं.’ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ संजना गणेशन (Sanjana Ganesan)की इस रोमांटिक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
मार्च में हुई थी शादी
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 15 मार्च 2021 को फेमस स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ 7 फेरे लिए थे. गोवा (Goa) में हुई इस शादी समारोह में सिर्फ नजदीकी रिश्तेदार और करीबी दोस्त को ही इनवाइट किया गया था.