मध्य प्रदेश: 15 मई तक रहेगी लॉकडाउन जैसी पाबंदी, शादी समारोह को लेकर कही ये बड़ी बात
भोपाल। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित मध्य प्रदेश में 15 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदी लगा दी गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इसकी घोषणा की. ‘किल कोरोना-2 अभियान’ की शुरुआत करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विवाह, शादी अभी न करें. विवाह कोरोना संक्रमण के सुपर स्प्रेडर हैं. अलग-अलग जिले अपनी परिस्थितियों पर विचार कर भीड़ को कम करने का प्रयास करें. मई में शादियां न हों ये फैसला लिया जाये ताकि संक्रमण से बचा जा सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मैं आपसे आह्वान कर रहा हूं कि 15 मई तक हम सबकुछ बंद करें. कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन हो. मैं चाहता हूं आने वाले दिनों में जनजीवन सामान्य हो जाये. इसलिये कुछ दिन हम कड़ाई कर लें. उन्होंने आगे कहा, ”कई लोगों की मानसिकता है कि इस बीमारी को छुपाते हैं, इसे न छुपायें. किल कोरोना अभियान की टीमें अब मरीजों को ढूंढकर वहीं के वहीं उनका इलाज करेंगी. उन्हें तत्काल दवाइयां मिलेंगी. किसी घऱ में 15 मई तक कोई संक्रमित छूट न जाये. एक एक व्यक्ति को ढूंढ़ कर निकालना है.”
शिवराज सिंह ने कहा, ”गांव गांव में छोटी-छोटी टीम बन जाये जो विकेंद्रित तरीके से काम करें. हम भोपाल में बैठकर संक्रमण नहीं रोक सकते. इसलिये सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है. जिन गांवों में पॉजिटिव केस हों वहां मनरेगा के काम भी बंद कर दिये जायें. हम जरूरतमंदों को अनाज देंगे.”
सीएम ने कहा कि 21 अप्रैल तक मध्य प्रदेश देश में संक्रमित राज्यों के मामले 7वें नंबर पर था. आज आपके ही सहयोग से हम 14वें नंबर पर आ गये हैं. पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत तक पहुंच गई थी अब 18 प्रतिशत के करीब आ गई है. रिकवरी अगर देखें तो ये 85.13 प्रतिशत हो गई है.
बता दें कि मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12319 नए मामले आए थे और 71 मरीजों की मौत हो गई थी. राज्य में अब तक 6,24,985 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,074 हो गयी है. अब तक 5,29,667 लोग ठीक हुए हैं.