उप्र: रहस्य या कोरोना? देवरिया के इस गांव में एक सप्ताह में 12 लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग कर रही खाना पूर्ति
देवरिया। पूरे देश में कोरोना वायरस का भयानक प्रकोप देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने गांवों को जबरदस्त तरीके से अपने लपेटे में लिया है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों से भी लगातार मौत की खबरें सामने आ रही हैं. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले एक गांव में मात्र एक हफ्ते के अंदर 12 लोगों की मौत हो गई. गांव के लोग इसे रहस्यमयी बीमारी बता रहे हैं.
रहस्य या कोरोना
जिले के रुद्रपुर तहसील के बैदा गांव के प्रधान रामेश्वर का कहना है कि पिछले एक हफ्ते में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत का कारण लोगों के अंदर ऑक्सीजन की कमी है. दो दिन के व्यक्ति बीमार पड़ रहा है. उसके बाद सांस लेने में दिक्कत हो रही है और मृत्यु हो जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग टीम कर रही खाना पूर्ति
ग्राम प्रधान रामेश्वर का कहना है कि इतनी भयानक मौत की वजह से गांव में दहस्त का माहौल है. ऐसे में हमने इस संबंधित अधिकारियों की सूचना दी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम आई, लेकिन सिर्फ खाना पूर्ति करके चली गई. इस पूरे मामले में जब जी मीडिया के रिपोर्टर ने CMO से संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका मोबाइल किसी और व्यक्ति ने रिसीव किया. मामले की जानकारी देने पर कहा गया कि आप रुद्रपुर के प्रभारी से बात कीजिए.