कोविशिल्ड की दूसरी डोज अब आपको 28 या 45 दिन में नहीं बल्कि 84 दिन में लगेगी

देहरादून। उत्तराखंड में भी केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार 84 दिन बाद ही कोविड शील्ड की दूसरी डोज लगाई जा रही है जबकि पहली बार जब डोज लिया था तो पहले 28 दिन और फिर 45 दिन बाद लोगो को इसकी दूसरी डोज लगाने की बात कही गई थी।

वहीं नए आदेश के बाद तमाम टीकाकरण सेंटरों में जाने वाले बुजुर्ग युवा इसलिए वापस कर दिए जा रहे हैं क्योंकि उन्हें 84 दिन बाद ही टीका लगेगा क्योंकि नेशनल पोर्टल दूसरे डोज को 84 दिन से पहले ले नही रहा है इससे अजीब स्थिति बनी हुई है , अस्पताल कर्मी कह रहे हैं उनके पास दवाई की भरमार है लेकिन हम लगा नही पा रहे है ।

विशेषज्ञों ने कहा है कि छह महीने के भीतर कभी भी कोविशील्ड की दूसरी डोज ले सकते हैं और यह बूस्टर डोज की तरह काम करेगी यानी प्रभावी। विशेषज्ञों की माने तो  चार हफ्ते के बाद छह महीने के भीतर कभी भी दूसरी डोज ली जा सकती है।

Related Articles

Back to top button