कोविड से मृतक परिजनों को 2 लाख रुपये तक क्लेम दिलाने के लिए राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी ने शुरू किया निःशुल्क क्लेम पोर्टल

लखनऊ। जिनकी कोविड से मृत्यु हुई है, उन्हें राष्ट्रिय राष्ट्रवादी पार्टी (RRP) “कोविड शहीद” मानती है | कोविड से जंग लड़कर शहीद होने वाले 70 वर्ष की आयु वाले मृतकों के परिजनों को राष्ट्रिय राष्ट्रवादी पार्टी (RRP) 2 लाख रुपये तक क्लेम दिलाएगी जिसके लिए निःशुल्क पोर्टल आज शुरू कर दिया गया | क्लेम के लिए www.rrp.org वेबसाईट पर जाकर निःशुल्क “कोविड शहीद फार्म” भरना होगा और RT-PCR रिपोर्ट तथा मृत्यु सर्टीफिकेट अपलोड करना होगा | तत्पश्चात राष्ट्रिय राष्ट्रवादी पार्टी (RRP) टीम संपर्क करके क्लेम दिलाने की कार्यवाही करेगी |

प्रेस वार्ता में राष्ट्रिय राष्ट्रवादी पार्टी (RRP) अध्यक्ष प्रताप चन्द्रा ने कहा कि इस आफतकाल में मृतक परिजनों को न्याय दिलाना, मदद करना हम सबकी ड्यूटी है, जिसे मानवता के ज्यादा से ज्यादा परिजनों तक इस मदद की सूचना देने और क्लेम फ़ार्म भरवाने में मदद करनी चाहिए जिसमें मीडिया की प्रमुख भूमिका है |

अध्यक्ष प्रताप चन्द्रा नें बताया कि देश भर में लाखों लोग शहीद हुए हैं जिनके परिजनों को २ लाख रुपये तक का क्लेम दिलाकर बड़ी मदद हो सकती है, उन्होंने कहा कि सर्वविदित है कि देश में लगभग सभी वयस्कों का बैंक खाता है, सभी बचत खातों और जनधन खातों से प्रत्येक वर्ष की 25 मई को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत २ लाख रूपये के कवरेज हेतु अनिवार्य रूप से 12 रुपये काटे जाते हैं, परन्तु अधिकतर लोगों को मालूम नहीं लेकिन इस कोविड महामारी में इसका लाभ पीड़ितों को दिलाया जा सकता है। कोविड एक महामारी है, इसलिए कोविड से होने वाली मृत्यु “एक्सीडेंटल डेथ” मानी जाएगी, नार्मल डेथ नहीं क्यूंकि ये दैवी आपदा या मृतक द्वारा अंगीकृत/पाली गई बिमारी से मृत्यु नहीं हुई बल्कि बाहर से हिट करने की वजह से मृत्यु हुई है जो बीमा के एक्सीडेंटल डेथ की परिभाषा के अनुसार है।

Related Articles

Back to top button