रोजगार देने के मामले में उत्तर प्रदेश ने दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम बंगाल को छोड़ा पीछे

लखनऊ। रोजगार देने में दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल से आगे यूपी रहा है. रोजगार देने में दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल को उत्तर प्रदेश ने पीछे छोड़ दिया है. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने इसको लेकर जानकारी दी है. मई महीने में यूपी की बेरोजगारी दर 6.9 फीसदी रही है.

मई महीने में बेरोजगारी दर 6.9 फ़ीसदी रही

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी की मई महीने की रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में बेरोजगारी दर 6.9 फ़ीसदी रही है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में बेरोजगारी दर 45.6 फ़ीसदी, राजस्थान में 27.6, केरल में 23.5, पश्चिम बंगाल में 19.3, तमिलनाडु में 28.4, झारखंड में 16, आंध्र प्रदेश में 13.5, पंजाब में 8.8 और छत्तीसगढ़ में 8.3 फ़ीसदी है. कोरोना संकट के बीच यूपी के लोगों के लिए ये राहत भरी खबर है.

ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी के निर्माण से बढ़ेगा रोजगार

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी का निर्माण कार्य तीन चरणों में होगा. इस कार्य का फाइनल डीपीआर 8 जून को सरकार को भेजा जायेगा. दरअसल, फिल्म सिटी की परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने की जिम्मेदारी सीबीआरई कंपनी को दी गई है. कंपनी 7 जून को अपनी फाइनल रिपोर्ट सौंपेगी.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना फिल्म सिटी एक दूरगामी परिणाम देने वाली परियोजना है. इसके तहत फिल्मों में कार्य करने वाले युवक और युवतियों को ही रोजगार नहीं मिलेगा, बल्कि ऐसे हजारों युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा जिन्हें रोजगार की आवश्यकता है.

Related Articles

Back to top button