अरसे बाद बॉलीवुड के मशहूर अदाकार निलम कोठारी और गोविंदा की जोड़ी एक साथ आएगी नजर
बॉलीवुड के मशहूर कलाकार नीलम कोठारी और गोविंदा जल्द ही डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में नजर आने वाले हैं। सुपर डांसर चैप्टर 4 के अपकमिंग एपिसोड में इन दोनों कलाकारों की हिट जोड़ी दिखाई देने वाली है। इस बात की जानकारी खुद नीलम कोठारी ने दी है। अभिनेत्री नीलम कोठारी ने एक खास बातचीत में बताया कि, गोविंदा और मेरी मुलाकात काफी अरसे बाद हुई है।
हमने एक दूसरे के साथ कई फिल्में की है। लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि हम दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी इतनी पॉपुलर है। हम दोनों एक दूसरे के कोंटेक्ट में रहे ही नहीं। बस पार्टी या किसी फंक्शन में मिले। हमारे कोई कॉमन दोस्त भी नहीं है। हमने कुछ एक जैसी चीजें भी नहीं है। अभिनेत्री निलम कोठारी ने लंबे समय बाद गोविंदा से मिलने पर कहा कि वो अभिनेता से मिलकर बहुत खुशी हो रही है। वो भी इतने सालों बाद।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक समय हुआ करता था कि जब सिल्वर स्क्रीन पर गोविंदा और नीलम कोठारी ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। इन दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते थे कि इन दोनों ने अपने समय में एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। अब वर्षों बाद गोविंदा और नीलम कोठारी की जोड़ी टीवी के मशहूर डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में दिखाई देने वाले हैं। टीवी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 के अपकमिंग एपिसोड में इन दोनों की जोड़ी को देखकर कई फैंस उत्साहित होंगे।