उत्तरखंड: मंत्री हरक सिंह की ये बड़ी कोशिश लाई रंग, इतिहास में लिखा जाएगा नाम

देहरादून। मंत्री हरक सिंह रावत ने विधानसभा में पेंशन प्रकरण पर आज पहली बैठक ली…बैठक में उपसमिति के सदस्य मंत्री बंशीधर भगत मंत्री सुबोध उनियाल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई बताते चले कि 1 अक्टूबर के बाद प्रदेश में नॉन पेंशन योजना लागू हुई है जिसके बाद प्रदेश में सरकारी सेवाओं में आये कर्मचारियों को पेंशन नही दी जाएगी लेकिन उनमें कई कर्मचारी ऐसे है जिनको नियुक्ति पर देरी से प्राप्त हुआ ऐसे में वो पेंशन योजना से वंचित है …

जानकारी देते हुए मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा की कई कर्मचारियो को नियुक्ति पत्र 30 सितम्बर 2005 से पहले मिल गया जिनको पेंशन दी जा रही है लेकिन कुछ राज्य के कर्मचारियो को देरी से नियुक्ति पत्र मिलने से कर्मचारियो को पेंशन से वंचित रखा गया है …उन्होंने कहा कि कहा की पेंशन नियमावली को ध्यान में रखते हुए जल्द ही फिर से बैठक कर कर्मचारिर्यो के लिए उचित निर्णय लिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button