यूपी: कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसे, 16 की मौत, पांच गंभीर, सीएम योगी ने जताया खेद
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में उस वक्त आफरा-तफरी मच गई गई जब जिले के थाना सचंडी के अंतर्गत मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। खबरों के मुताबिक एक प्राइवेट शताब्दी बस, सवारी भरा लोडर और टेंपो में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 16 लोगों की मौत हुई है और घायलों को अस्पताल भेजा गया है। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है। एंबुलेंस से घायलों को हैलट अस्पताल भेजा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक कानपुर के सचेंडी में शताब्दी बस, सवारी भरा लोडर और टेंपो में जबरदस्त भिडंत हो गई। वाहनों में सवार कई लोग दब गए हैं। उन्हें बाहर निकाला जा रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। लोगों की मदद से बचाव कार्य चल रहा है। घायलों को आनन-फानन में लोडर से ही हैलट भेजा जा रहा है। अभी कई और लोग दबे हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश चल रही है।
सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख
कानपुर के सचेंडी में हुई मार्ग दुर्घटना पर CM योगी ने गहरा दुख जताया है। वहीं वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच हरसंभव सहायता करने के दिए निर्देश दिए हैं। कानपुर रेंज के IG मोहित अग्रवाल ने 16 लोगों की मौत की पुष्टि की है।